कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों को लॉकडाउन में लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए नई तरकीब लगा रहे हैं। रविवार को कर्नाटक के मेंगलुरु शहर के आर्य समाज रोड स्थित एक किराए के अपार्टमेंट एक 17 साल के लड़के की ऐसी ही एक तरकीब उजागर हो गई। उसने अपने दोस्त को शनिवार को घर बुलाया था। बाद में अपार्टमेंट में आने-जाने वालों के लिए नियम कड़े कर दिए गए। ऐसे में उसके दोस्त को जाने से मना कर दिया गया। इसके बाद किशोर ने अपने दोस्त को एक सूटकेस में बंद कर घर से लाने जाने की कोशिश की।
किशोर जब सूटकेस को लेकर अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचा तब सूटकेस के आकार और वजन के कारण अपार्टमेंट एसोसिएशन को को उस पर संदेह हुआ। गार्ड ने सूटकेस की सतह पर कुछ गतिविधि देखी। गार्ड ने इसकी सूचना एसोसिएशन वालों को दी। इसके बाद किशोर को सूटकेस खोलने के लिए कहा गया। सूटकेस खुलते ही लड़के का दोस्त बाहर निकल आया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों को थाने ले आई। दोनों के लड़कों के माता-पिता को बुलाया गया। रविवार तक इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया था।
मेंगलुरु पुलिस आयुक्त पीएस हर्षा के मुताबिक, बालमट्टा के ऑर्किड अपार्टमेंट में रहने वाले 17 साल के नाबालिक ने 11 अप्रैल को पांडेश्वर के मोतीशाम अपार्टमेंट में रहने वाले अपने दोस्त को साथ रहने के लिए बुलाया था। अगले दिन उसका दोस्त पांडेश्वर लौटना चाहता था। इसके लिए दोस्त ने उसे सूटकेस में बंद कर दिया था। अपार्टमेंट के गेट के पास गार्ड को ट्रॉली बैग पर संदेह हो गया। इसके बाद लड़के को सूटकेस से बारह निकाला गया। फिलहाल दोनों के खिलाफ पूर्वी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।