भोपाल में कोरोना संक्रमण से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। उसे कैंसर था और उसका इलाज एम्स में चल रहा था। जब सुबह उसे इलाज के लिए एम्स ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पांच दिन के अंदर भोपाल में कोरोना से ये तीसरी मौत है। इसके पहले कोरोना के संक्रमण संक्रमण से 8 अप्रैल को एक 77 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। जिनकी शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई थी। बुजुर्ग अस्थमा का मरीज था। उसके संपर्क में आए 11 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही 40 लोगों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि रविवार को सुबह करीब 9 बजे इमरान (40) कैंसर पीड़ित था। उन्हें इलाज के लिए एम्स लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। इसके बाद इनके उनकी कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क वाले सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही सभी लोगों को होम क्वारैंटाइन किया जा रहा है।
रविवार सुबह और शाम मिलाकर कोरोना संक्रमण के 8 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 142 हो गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक तीनों संक्रमित चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। इस बीच कोरोना संक्रमित एक और मरीज ठीक हो गया। चांदबड़ सेमरा में संक्रमित मिले रेलवे गार्ड स्वस्थ होकर घर पहुंच गए। शहर में संक्रमण से ठीक होने वाले वो तीसरे मरीज हैं। इससे पहले पहले पत्रकार केके सक्सेना और उनकी बेटी गुंजन सक्सेना भी कोरोना को हरा चुके हैं।
भोपाल को 16 जोन में बांटा, जांच में तेजी लाएंगे
कोविड-19 के टेस्ट तेजी से करने के लिए भोपाल को 16 जोन में बांट दिया गया है। जो संक्रमितों के संपर्क में आए हैं या जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री है उनकी जल्द से जल्द जांच की कोशिश की जा रही है। शहर में 271 वाहनों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी कराई जा रही है। शनिवार को कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने मुख्यमंत्री को जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए छोटे दुकानदारों का भी सहयोग लिया जाए।